Theme song for the defectors
मेरी राहें अशोक रोड हैं
बीजेपी ही तो मेरा हक़ है
कांग्रेस मेरी  तू बेशक़ है 
बीजेपी ही तो मेरा हक़ है
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
सोंह तेरी मैं क़सम यही खाऊँगा
मैनिफेस्टो वादेया नू मैं निभाऊँगा 
तुझे हर बारी में जितवाऊंगा
मिनिस्टर मैं बन जाऊँगा
मैं मिनिस्टर बन जाऊँगा
तेरे लिए मैं वोट मांगूंगा
सब कुछ खोके तुझको जितवाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मेरी राहें अशोक रोड हैं 
बीजेपी ही तो मेरा हक़ है 

Comments
Post a Comment