रोमांस ओन सोशल मीडिया

  • मेरा "प्रोफाइल" भी कितना पागल है ये "लाइक" तुमको करता है
    पर "चेट" में जब तुम आते हो कुछ भी कहने से डरता है
     
  • तू अब से पहले फेसबुक पे बस रही थी कही ,
    तुझे ट्विटर  पे बुलाया गया है मेरे लिए
  • फेवरिट को छू कर तुम , मेरा ट्वीट अमर कर दो
  • टाइमलाइन से अब तेरी मुझे ट्वीट चुराना है
    टाइमलाइन से अब तेरी मुझे ट्वीट चुराना है
    पल भर का है लॉगआउट फिर लौट आना है
  • तेरे ट्वीट है जैसे चांदनी , मेरी टाइमलाइन है जैसे आँगन
  • नीले नीले ट्विटर पर जब वोह आये ,
    ट्वीट बरसाए हमको तरसाये
  • तेरी DP से नजर नहीं हटती , प्रोफाइल हम क्या देखे
  • ना कोई है, ना कोई था, टाइमलाइन पे तुम्हारे सिवा
    तुम करना लाइक स्टेटस मेरा, ओ हमनवाज 

Comments