प्लीज बापू , आप बुरा मत मानना
बापू , आपको शायद पता नहीं होगा की आपके अफ्रीका से भारत आने “की याद में” सॉरी सॉरी , आपके
अफ्रीका से भारत आने “के नाम पर” में
भारत में हर साल ९ जनवरी को प्रवासीय भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
नेता लोग तो आपके नाम का उपयोग ऐसे करते है की जैसे हमलोग “जस्टडायल” का करते है- कभी भी-
कही भी- किसी भी काम के लिए। आज कल सब कुछ
आपके नाम पर ही होता है , आपके नाम पर सरकारी योजनाये बनती
है, मुर्तिया बनती है यहाँ तक की आपके नाम का उपयोग करके
सरकार भी बन जाती है । सब कुछ आपके नाम पर ही होता है पर आपकी याद में शायद ही कुछ होता है ।
आप
ज़िंदगी भर स्वच्छता और नशाबंदी के लिए लड़े । ३ दिन पहले नवजीवन ट्रस्ट गया था (
पहेली बार ), वही कैंपस जो आपने बड़े प्यार से और
महेनत से खड़ा किया था । आज उसकी यह हालत हो गयी है , पर प्लीज बापू आप बुरा मत मानना ...
आपने
हमेशा सादा जीवन ही जिया और सबको सादे जीवन जीने का शंदेश भी दिया । इस बार तो
आपके नाम का जश्न आप ही के नाम पर बनी एक शानदार और महंगी बिल्डिंग में होने जा
रहा है । आप ही के अपने गुजरात के होटल मालिक विदेश से आने वाले महेमान की सेवा के
लिए लिकर लाइसेंस लेने के लिए लाइन में खड़े है ,पर प्लीज बापू आप बुरा मत मानना...
बापू
आपका भारत गाओं में बसता था पर हमारा भारत तो इनक्रेडिबल इंडिया वाला है जो
स्मार्ट सिटी के सुनहरे सपने में बसता है , और उसकी सच्चाई यही ही है...
गांधी
तेरे देश में , नेता सब है चोर
जेब में
अपने खुद के "लॉकर" ,
और पेट में अपने "जॉनी वॉकर" ,
(Via ~
MKSS , Pinani Aanand on You tube )
पर प्लीज बापू आप बुरा मत मानना.....
Comments
Post a Comment