इश्क़ में शहर होना


रविश कुमार सर की नयी किताब आई है इसी नाम से , किताब का कंटेंट है लघु प्रेम कथा मीन शार्ट लव स्टोरी , जब से बुक के बारे में पढ़ा है तब से सोच रहा हु की कैसे कोई १४० शब्द में १०० पेज भर के ऐसी स्टोरी लिख सकता है ?






बुक अभी तक पढ़ी नहीं है
, आर्डर कर दी है और इस प्रकार का कुछ लिखने का प्रयास किया था , जो यह है

  • जब वोह अपना प्रोफाइल पिक्चर बदलती है , हमारे शहर का मौसम बदल जाता है

  • जब टाइम लाइन पर तुम्हारा ट्वीट आता है तो लगता है की शहर में सूरज निकल आया हो

  • जब वोह ऑफ़लाइन हो जाती हो तो लगता है की जैसे शहर में धारा १४४ लग गयी हो

  • वह जब ऑनलाइन आती है तो लगता है की जैसे शहर में वसंत आ गया हो

  • जब टाइमलाइन पे उनका मेंसन आता है तो हमारा पूरा शहर अटेन्सन की मुद्रा में आ जाता है

  • जब उनका स्टेटस अपडेट होता है तो लगता है जैसे शहर ने अपना मौसम अपडेट कर दिया हो

Comments