ललित निबन्ध - स्कूल क्लास और भारतीय संसद में फरक
1. क्लास
में क्लास टीचर होता है और में संसद स्पीकर होता है
2. स्कूल
क्लास के बच्चे मस्ती करते है भारतीय संसद में बच्चे चिल्लाते है
3. स्कूल में मॉनिटर होता है , संसद में पार्लियामेंट्री मिनिस्टर होता है
4. स्कूल के बच्चे परीक्षा में नक़ल करते है , संसद में बच्चे बच्चे घोटाले करते है
5. स्कूल में सब्जेक्ट टीचर नक्की करते है , संसद में सब्जेक्ट बच्चे खुद ही तय करते है
6. क्लास
में बच्चे टीचर की बात मानते है , भारतीय संसद में टीचर बच्चो की बात मानते है
7. स्कूल में बच्चे मिड डे मील खाते है , मे भारतीय संसद बच्चे ताज़ा तरीन पकवान खाते है
8. स्कूल में बच्चे अपनी मर्जी से बहार नहीं जा सकते , संसद में बच्चे आना जाना अपनी मर्जी से करते है
9. स्कूल में बच्चो को स्कालरशिप मिलाती है ,संसद में बच्चे सैलरी
लते है
10 स्कूल साल में २०० दिन होता है , संसद साल में ५० दिन होता है
एक स्कूल बनाना है , जहा तुमको पढ़ना है….
Comments
Post a Comment