गवर्मेंट एडवाइजरी ओन प्याज़
प्याज़ की बढाती कीमतों के चलते , सरकार ने एडवाइजरी जारी करते
हुए कुछ खास सुचनाये और नियम जाहिर किये है .
7 आरसीआर से जारी की गयी 7 पॉइंट्स
की एडवाइजरी :-
► अब से २ किलो या उससे अधिक प्याज़ खरीद ने के लिए पैन कार्ड होना जरुरी है , यह
नियम आज आधी रत से लागु होगा
►प्याज़ को दहेज़ के तौर पर मांगने में भी पाबन्दी लगायी
गयी है
►सरकार ने डिओडोरेंट बनाने वाली कंपनियो को एडवाइजरी जारी करते : प्याज़ की फ्लेवर
की कॉपी न करने की सलाह दी है , और
प्याज़ की सुगंध के सारे राइट्स सरकार के पास होने का सुचन किया है
► 5किलो से ज्यादा प्याज़
की खरीदी पर पाबन्दी लगायी गयी है
► विदेशी अब अधिकतम २ किलो ही प्याज़ अपने साथ प्लेमे
में ले जा सकते है
► सरकार ने नासिक के वेपारी औ को इनकम टैक्स और ईडी की रेड का हवाला
देकर, स्टॉकिंग न करने की सलाह दी है
► सरकार ने १ नया कैम्पियन स्टार्ट करने का भी एलन किय है :
"प्याज़ दो ही अच्छे"
संसद की कैंटीन में हर माल सस्ता है ,
नेताजी बाज़ार में आकर देखो आम आदमी का हल खस्ता है
Comments
Post a Comment