मोदी का रजनी को ख़त - तुम साथ हो जब अपने....





तुम साथ हो जब अपने कांग्रेस को दिखा देंगे
हम यूंपीऐ को हारने के अंदाज़ सीखा देंगे

माना के गड्डो  के गहरे हैं बहोत रास्ते  
पर ग़म हैं यहाँ किस को आती हैं तो बारिश  आये
हम कीचड़ में एक कमल खिल देंगे

हम तो हैं आरएसएस वाले, सीबीआई से नही डरते 
हम हैं  तो गांधीवादी ,एसआईटी  से नही डरते
एसआईटी  को भी काम करने के अंदाज़ सिख देंगे

तुम साथ हो जब अपने कांग्रेस को दिखा देंगे
हम यूंपीऐ को हारने के अंदाज़ सीखा देंगे


ऐ कांग्रेस तुमको नफ़रत की हैं बीमारी
भड़काया करो शोले, फेंका करो चिंगारी
हम सदभावना  की शबनम से हर आग बुझा देंगे

तुम साथ हो जब अपने कांग्रेस
 को दिखा देंगे 
हम यूंपीऐ को हारने के अंदाज़ सीखा देंगे


Comments