सितारों के सितारे : “ हॉरर स्कोप “
NAMO : गुरु आपकी
राशि के बारहवें स्थान से गुजर रहा है जो अप्रैल (चुनाव)तक रहेगा। इससे मानसिक
अशांति होगी। ज्यादा मेहनत से सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा ।
अप्रैल के बाद गुरु मिथुन राशि में आएगा
जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा। नए दोस्त
मिलेंगे (NDA 2)
शुभ अंक : 272 शुभ कलर : केसरी
Raguram rajan : राशि के दूसरे भाव से गुरु गुजर रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आमदनी में बढ़ावा होगा। नौकरी में अच्छा
मौका मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आमदनी की अपेक्षा खर्च ज्यादा
रहेगा। उसके अलावा आपकी सत्ता में कमी आ सकती है।
शुभ अंक : 0.25 शुभ कलर : हरी पट्टी
Rahul : वर्ष की शुरूआत में गुरु आपकी राशि से ग्यारहवें भाव
में है , हो सके उतना फायदा ले लीजिये , अप्रैल के बाद सनी आपकी राशि में बैठेगा और आप विपक्ष में । दाम्पत्य सुख
का अवसर भी है
Shivanand : वर्षारंभ में गुरु तीसरे स्थान से गुजरेगा जिससे
साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मंगल आपकी राशि में प्रवेश सकता है और आप बीजेपी
में प्रवेश सकते हो , दल बदलनेका योग है , आपका नया साल मंगल मई और बीजेपी मई बने रहने के अवर दिखायी देते है
ND tiwari : स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से कार्य में प्रगति
के साथ आर्थिक लाभ भी रहेगा। बचत के योग भी हैं। वॉक चातुर्य से महत्वपूर्ण कार्य
बनेंगे। शत्रु प्रभावहीन होंगे !
Lalu yadav : आपकी राशि में पहेले कुछ दिन तक राहु बेठा है , जेल योग बना रहेगा। पुराने दोस्त से दुरी बनाये रखे , नए दोस्त बना ले ( NDA 2 ) । अप्रैल के बाद गुरु मिथुन राशि में आएगा जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा।
S.leone : कुंडली में गुरु की स्थिति के कारण ही सनी लियोन
विलासी स्वभाव की है। कुंडली में शुक्र की स्थिति ने शारीरिक सुंदरता प्रदान की।
पुरुषों के लिए अधिक आकर्षक बनी रहना शुक्र का ही प्रभाव है।
गुरु वर्ष के प्रारंभ में आपकी राशि में सप्तम भाव से गुजरेगा।
जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। दांपत्यसुख अच्छा मिलेगा। परिवार में शुभ
और मांगलिक प्रसंग बनेंगेभौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने का
योग भी है।
शुभ अंक : 69
Adavani : चंद्र की स्थिति लोभी स्वभाव का बनाती है। मंगल की
स्थिति से ही लालकृष्ण प्रबल पराक्रमी होते हुए भी विफलता से दुखी एवं चिंतित रहते
हैं। कुंडली में शनि की स्थिति आडवाणी को कटुभाषी बनाती है।
Dhoni : आपकी राशि में सुरेश और इशांत बेठे हुए है , कठिन परिश्रम का योग है । सफलता जरुर मिलेगी । सर कि कृपा से लाभ होगा
शुभ अंक : 7 शुभ कलर : ब्लू
Comments
Post a Comment