राहुल की २०१४ अमेठी के लिए लिखी गयी स्पीच के लीक हुए कुछ अंश

 

अमेठी : मीडिया में जबसे खबर आयी है की कुमार विशवास जी २०१४ इलेक्शन में राहुल गांधी के खिलाफ इलेक्शन लड़ने वाले है , तभी से कांग्रेस की मैनेजमेंट टीम राहुल के लिए पोएटिक अंदाज़ में स्पीच लिखने में लग गयी है !स्पीच के कुछ हिस्से फ़किंग न्यूज़ को मिले है !

कोई पप्पू कहता है, कोई अमूल बेबी समझता है !
मगर दलितो की बेचैनी को बस राहुल समझता है !!

पॉलिटिक्स एक इमोशनल ब्लैक मेल की कहानी है !
कभी मोरारजी जी दीवाने थे कभी मोदी दीवाना है !!

यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो वोटर समझे तो मोती है, जो ना समझे तो हार पक्की है !!

पोलिटकस है पोईजन लेकिन खो नहीं सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!

मेरी खुरसी को तू अपना बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरी हो नही पायी, वोह तेरी हो नहीं सकती !!

वोटर कोई कमल का बटन दबा बेठा तो हंगामा!
हमारे दिल में पीएम का ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!

अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा पॉलिटिक्स का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!


Comments