हम “आप” के है कौन – पार्ट २


वाहा वाहा रामजी, जोड़ी क्या बनाई
अन्ना और अरविन्द को, बधाई हो बधाई

सब रस्मों से बड़ी है जग में
गुरु चेले की सगाई

आपकी कृपा से यह, शुभ घड़ी आई
अन्ना और अरविन्द को, बधाई हो बधाई

अन्ना जो अनशन पे बेठे है
देखो अरविन्द यह,कैसे ऐनठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मनचले हैं
पर आप के सिवा
कहीं भी ना फिसले हैं

सुनो लोकपाल जी, अजी आपके लिए
मेरी अन्ना  अरविन्द ने, बड़े ताप हैं किए
रामलीला में किए फेरे
अनशन सांझ सवेरे
तीन पार्टी तैंतीस
मंत्री को यह रही घेरे

मेने माँगा था वेसे लोकपाल तो न पाये
फिर भी अन्ना और अरविन्द बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
गुरु चेले की सगाई


Comments