कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक कि एक ज़लक – अ बैटल फॉर सेफ सीट

११ जनपथ : कांग्रेस कोर ग्रपु की हुयी बैठक में कुछ अहम नेता औ की सीट्स को लेकर फैसले लिए गए है । जिसमे सिब्बल , पप्पू , खुर्शीद , चिदंबरम जेसे बड़े नाम सामिल है । जेसे भाजपा में सेफ सीट को लेकर बहस हुयी थी वेसा ही कुछ नजारा कांग्रेस की बैठक में भी देखने को मिला था । अभी तक कोई ओफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुयी है पर फेकिंग न्यूज़ के सूत्रो से हवाले से खबर आ रही है की 

मैडम : Gentlemen I am not worried about my seat . But we have to save Rahul , He is the future of party . What shall we do ?

राहुल : मम्मी , मेने मन बना लिया है। इस बार में बस्तर से लडूंगा। वहा कोई भी मीडिया वाला भी नहीं आता है और वहा जंगल में रहकर वीमेन एम्पावरमेंट के लिए काम करूँगा। 

अहमद पटेल : चलो भाई हमारे चिराग का तो हो गया पर वोह चिराग पासवान को केसे हराएंगे

खुर्शीद : अरे भाई आप हराने की बात क्या कर रहे है ? खुद तो इलेक्शन लड़ते नहीं । २ मिनट चुप रहो यार , पहेले सबकी सेफ सीट पक्की हो जाने दो फिर देखते है। 

खुर्शीद : में अब पार्टी के लिए कम करना चाहता हु । वेसे भी मेने मेने विदेश मंत्री रहते, सेफ हेवन देख रखा है । वहा मोदी मुझे छू भी नहीं सकता और में पार्टी के लिए काम भी कर सकूंगा , में अब स्विटरलैंड में रहेकर पार्टी की तिजोरी का कम काज देखूंगा।

(सिंबल पास में बेठे मनीष से कहते है  लो यह भी सटक लिए , तेरा क्या होगा )

मनीष : मैडम , मेरे लिए तो १ ही सेफ सीट है ! तिहार ! में तो वहा ही रहूँगा ! पुरे इंडिया में मोदी से बचने के लिए उससे सेफ सीट नहीं है मेरे पास । मैडम आप सीबीआयी से कहेकर १ छोटा मोटा केस बनवा लीजिये न मेरे पर । कृपा होगी । 

( सिब्बल अपने पास में बेठे अंटोनी से : महासय आपने 10 साल डिफेंस सम्भाला , पर अपना डिफेंस का कोई प्लान है क्या ) 

मैडम : Mr.Sibbal ! I think you want to say something ! Please share with us OR Keep quite !

सिंबल : मैडम केसे कहु कुछ समज ही नहीं आ रहा । 

जयराम रमेश : इसमे क्या नया है ? तुम्हारी थेयोरी तो सबके समज से परे ही होती है। बोल दो जो भी हो मन में । 

सिंबल (एक ही सास में एक दम फटाफट ) : मैडम इसरो अपना पहला ह्यूमन स्पेस फ्लाइट प्रोग्रामे लांच करने जा रहा है , तो में उसमे जाकर मून पे सेटल होना चाहता हु । इस दुनिया में अब कुछ नहीं रखा है । 

जयराम : में आपकी भावना की क़द्र करता हु पर वहा रहेकार आप पार्टी का काम केसे देखोगे 

सिंबल : अच्छा सवाल है । देखो भाई में पेशे से वकील हु , वहा चाँद की ज़मीन के डॉक्यूमेंट बनवा लूंगा 5 साल में , वेसे भी आप भी मानते है की कांग्रेस के लिए अब देश में ज़मीन नहीं रही है , वेसे भी आज नहीं तो कल हम सबको नयी ज़मीन से ही राजनीती करनी है ना

Madam : Thanks Mr.sibbal for thinking for party. I declare Mr.Sibbal as the party president for Moon .

(Applause and clapping in Room ) 

* The characters and places in this post are fictitious and any resemblance to persons living or dead is purely coincidental.


Comments