ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ से पहले भारतीय टीम मीटिंग का विवरण

धोनी: पिछली तीन तीन सीरीज़ से बेडा गर्क करवाते आये हो मेने कुछ नहीं बोला पर इस बार मेरी कप्तानी का सवाल है, प्लीज इज़्ज़त की एल मत करना।
रहाणे: भाई इज़्ज़त की एल मतलब ?
इशांत: अरे इज़्ज़त लूट जाना!

धोनी: देख रहाणे, हर बार इसी ने लुटाई है तो इसे अच्छे से पता है।
 इशांत: क्या भाई , मैंने ऑस्ट्रेलिया में हर बार अच्छा परफॉर्म किया है।
धोनी: अच्छा चल सही है, फॉर योर काइंड इनफार्मेशन- इस साल वार्नर और स्मिथ की एवरेज ८०+ है।

इशांत:
 क्या भाई आप छोटी बात दिल पे लगा लेते हो! सॉरी बस।
धोनी: छोडो यह सब, बॉलर्स की मुझे चिंता नहीं है खास, मुझे बेटिंग आर्डर अच्छे से सेट करना है इस बार, उसपे डिस्कस कर लेते है।

उमेश यादव:
 थैंक्स भाई, हमपे भरोसा दिखाने के लिए।
 धोनी: अबे ओयेतुम लोग तो बेडा गर्क कराने ही वाले हो इसी लिए तुमपे बार करना व्यर्थ है और इसी लिए बोला बैटिंग आर्डर तय कर ले।
 रोहित: भाई मैं ओपन करूँगा

शिखर:
 हा यह तो करेंगा ही न इस बार! जोहन्सन और स्टार्क जो टीम में नहीं है।
 रोहित: अरे नहीं भाई, मेरा कॉम्पिटिसन बढ़ गया है अब।

शिखर:
 वह कैसे? टीम में दो ही तो ओपनर है, एक तू और एक मैं।
रोहित: अबे तू टीम इंडिया की छोड़, वह प्रणव धनवाड़े के चलते मुझे मुंबई रणजी टीम में भी प्लेस नहीं मिल रहा।

धोनी:
 
चलो, ओपनिंग रोहित और शिखर कर लेंगे और वन डाउन तो चीकू ही करता है तो अब फोर्थ प्लेस का नक्की कर ले।
विराट: यह चीकू चीकू क्या लगा रखा है, इंडियन टेस्ट टीम का कप्तान हु, मिस्टर विराट कोहली बुलाया करो।

धोनी:
 अरे एक फिल्म क्या फ्लॉप हो गयी तू तो बड़ा पावर दिखने लगा।

विराट:
 अरे भाई फिल्म! सॉरी सॉरी वन डाउन चीकू ही आएगा बस।
मनीष पाण्डेय: भाई मैं फिफ्थ आऊंगा।

धोनी:
 हा और मैं ड्रिंक लेकर आया करूँगा मैदान में।

मनीष पाण्डेय:
 सॉरी सॉरी!

धोनी:
 फिफ्थ रहाणे आएगा और सिक्स्थ मैं।
(फिर टीम मीटिंग समाप्त हुयी गोषित करते है धोनी और युवराज के फ़ोन करते है और स्टँड बाय पर रहने को बोलते है और कहते है की अभी मैरेज की डेट न निकलवाए , न जाने कब आना पड़ जाये)


Comments