बात एक बनाना रिपब्लिक डेमोक्रेटिक राज्य की
डिस्क्लेमर
- यह वार्ता के सभी पात्र और घटनाये काल्पनिक है उनका वास्तविक ज़िंदगी से कोई लेना
देना नहीं है ।
यह बात है एक १३० करोड़ की आबादी वाले रिपब्लिक डेमोक्रेटिक राज्य की ।
यह बात उस बनाना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की है की जिस राज्य का प्रधान सेवक मंगल गृह पे जाता है , वहां एक बड़े से ऑडिटोरियम में ऍनआरआई को जमा करता है और बताता है की वह दुनिया की सबसे बड़ी लोकशाही के मेमबर है । पर यही प्रधान सेवक अपने देश में ४ घंटे की मोहलत के साथ नोटबंदी भी करता है और तालाबंदी भी । जब की उसका पडोशी राज्य जो की कम्युनिस्ट ऑटोक्रेटिक है वह भी ८ घण्टे की महलात देता है तालाबंदी से पहेले।
यह बात उस बनाना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की है की जहा प्रधान सेवक के ग्रेजुएशन का कोई प्रमाणपत्र नहीं है पर भूखे लोग को अपनी भूख साबित करने के लिए राशन कार्ड नामक प्रमाणपत्र चाहिए ।
यह बात उस
बनाना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की है, जो
दुनिआ में सबसे ज्यादा दूध पैदा करता है । फिर भी एक नागरिक रस्ते पे गिरे हुए दूध को पिने के लिए मज़बूर है ।
यह बात उस बनाना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की है, की जिसका प्रधान सेवक अपने आप को ५६ इंच की छाती वाला बोलता है पर ६ साल में १ भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं कर पाता ।
यह बात उस बनाना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की है, जो ७० साल में ब्रिटिश एम्पायर से बिलियनर एम्पायर बन जाता है । जिस देश में दुनिया के सबसे ज्यादा बिलियनर रहते है फिर भी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में उसका स्थान १०२ है ।
यह बात है उस राज्य की जिसकी सरकार सपने तो राम राज्य के दिखाती है पर पालिसी की बात आये तो बनाना रिपब्लिक राज्य बन जाती है
***
Comments
Post a Comment