अमेरिका में रहने वाले भारतीयों नाम एक चिट्ठी
अमेरिका में रहने
वाले प्रिय भारतीय भाइयों और बहनों को
मेरा नमस्कार। अमेरिका से आ रही कोरोना की खबरों को लेकर मेरा मन बहुत व्यथित है, आपकी स्वास्थ्य को
लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। पर मैं इस बात से परिचित हूं कि आप लोग अपने से ज्यादा
भारत में बढ़ रहे करोना के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं ।
फेसबुक पर मैं अक्सर
देखता हूं कि आप लोग ओपी इंडिया और स्वराज्य मैगजीन के बहुत से आर्टिकल पोस्ट करते
हो, न्यूयोर्क टाइम्स के आर्टिकल्स से भी ज्यादा। वैसे भी आपके देश प्रेम पर कोई
प्रश्न तो किया ही नहीं जा सकता।भारत में रहने वाले भारत
के लोगों को देश प्रेम साबित करने के लिए वंदे मातरम गाना पड़ता है, भारत माता की जय बोलनी पड़ती है
और कागज भी दिखाने पड़ते हैं लेकिन भारत के अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए तो हाउडी
मोदी ही काफी है ! हाउडी
मोदी के जरिए पूरी दुनिया ने आपका देश
प्रेम देख लिया है।
अब मैं बात करना
चाहता हूं आप के राष्ट्रपति के बारे में...
जैसे कि आप सब लोग
को पता ही है कि आज सुबह ही ट्रम्प साहेब ने भारत को चेतावनी के सूर में बोलै की अगर
भारत दवाई का निर्यात नहीं करेगा तो परिणाम भुगतने होंगे । में कहता हु की अगर आप
परेशानी में थे और आपको दवाई की जरूरत थी तो आपको हमें सीधे बताना चाहिए था । यह
धमकी वाले सूर की क्या जरूरत थी? वैसे
भी हमें कोरोना के लिए कौन सी दवाई की जरूरत है? हमारे लिए
तो दिया, मोमबत्ती और ज्यादा से ज्यादा मोबाइल की फलेश लाइट
ही काफी है ।
आपको पता नहीं है
क्या मोदी साहेब सिर्फ भारत के ही प्रधान मंत्री नहीं है उनका विज़न तो विश्व गुरु
बनने का है । भविष्य का विश्वगुरु आज आपको
एक दवाई नहीं दे सकेगा क्या ? भले
ही बिहार के लोग और नितीश कुमार के पास वेंटिलेटर्स, सेफ्टी
कीटस वगेरे न हो पर हम आपकी सेवा माँ कोई कमी नहीं आने देंगे । आखिरकार भाई हमे
विश्वगुरु जो बनना है !!
अब यह दवाई का मामला
तो निपट गया लेकिन अगर आपको डॉक्टर्स की कमी हो तो भी आप बताईयेगा । हमारे पास व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के पास आउट
डॉक्टर की कोई कमी नहीं है। उनके पास एक से एक बढ़कर इलाज है। आपको भी उनकी सेवा
का फायदा मिलना चाहिए।
आपकी देश भक्ति पे मुझे कोई संदेह नहीं है पर आपके राष्ट्रपति को भी आपकी देशभक्ति का अहसाह दिलाना जरुरी है ना । तो आप
एक वादा कीजिए की कल सुबह 6:00 बजे आप सब लोग एक साथ अपने घर से
बाहर आएंगे और एक साथ जोर से थाली बजाएंगे कि जिसकी आवाज से व्हाइट हाउस में सोए
हुए ट्रम्प साहेब की नींद उड़ जाये ।
Comments
Post a Comment