न्यूज़ीलैंड की सीरीज से पहेले हुयी टीम इंडिया की मीटिंग का विवरण

धोनी : यार यह विदेशी सीरीज है , यहाँ मत पिटवा देना नहीं तो मेरी इज़त की एललग जायेगी

पुजारा : माहि यह एलका मतलब ?

इशांत: एलमतलब लूट जायेगी .

धोनी : देख पुजारा इसे सही सही पता है , क्युकी इसी की वजह से ही एल लगाती है

धोनी : यह सब छोड़ो , देखो दोस्तों पिछली न्यूज़ीलैंड सीरीज में हमने रिकॉर्ड बनाया था इस पर भी वोही परफॉरमेंस कायम रखना है

विराट : देख माहि चिंता न कर १ रिकॉर्ड तो बनेगा ही .

जडेजा : थैंक्स विराट मुझे नहीं पता था तुम मुजपे इतना भरोसा करते हो 

विराट : अबे में तेरी नहीं इशांत की बात कर रह हु , ऐंडरसन और इशांत मिलके नया रिकॉर्ड बनाने वाले है

धोनी : यह सब छोड़ो , बोलिंग की तो मुझे कोई फिकर नहीं है , मुझे पक्का यकीं है की बोल्र्स तो बेडा गर्क करावा ने ही वाले है , बैटिंग का कुछ करना है

(रैना मन ही मन में सोचते हुए : साला पिछले बार वीरू भाई और गम्भीर की बैटिंग के चलते बच गया था मीडिया से इस बार इन नए लोंडो ने तो बेडा गर्क ही करना है मेरा )

धोनी : मुझे पूरा बैटिंग आर्डर बदलना है , तो बोलो पहेले ओपनिंग कौन करेगा ?

( 2 मिनट तक कोई हा नहीं बोलता ) 
धोनी :अबे सालो मुझसे ओपनिंग करा औगे क्या ?

ज़हीर : धोनी मेरे पास एक स्कीम है , जिस जिसको आईपीएल की टीम ने रेटियन किया हो उसमे से किसी से करावा लो ओपनिंग. क्या है की इससे अगर प्लेयर अकछा नहीं भी खेलेटो आवक पे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

धोनी : यही सही रहेगा , इसको कहते है अनुभव , थैंक्स ज़हीर भाई.

धोनी : तो गया तय रोहित और रैना करेंगे ओपनिंग.

(रैना मन में हो गया बेडा गर्क )

रैना : मेरा पास एक और आईडिया है , क्यों न पुजारा से करावई जय ओपनिंग , वोह अच्छे फॉर्म में है

धोनी : हा यह अच्छा है , वोह फास्ट बोलर को संभल लेगा और फिर तू वेट्टोरी को देख देना

रैना : मिस्टेक हो गयी भाई लोग , में ही कर लूंगा ओपनिंग.

धोनी: चलो अब ओने डाउन का नक्की करते है

रहाणे : गब्बर से करवा लो धोनी भाई

धोनी: नहीं रहाणे , अच्छा नहीं रहगा अब मुझे पता चल गया है की गब्बर तभी फॉर्म में होता है जब वीरू होता है , वीरू के बिना गब्बर का कोई मतलब नहीं है

धोनी: ३ और ४ का टेंशन नहीं है वोह तो कोहली पुजारा देख लेंगे

धीरे धीरे धोनी पूरी बैटिंग आर्डर नक्की कर लेते है 

( फिर मेटिंग से बहार निकलते ही ज़हीर वीरू और गम्भीर को फ़ोन करते है और कहते है की : नौकरी डॉट कॉम पे रिज्यूमे डालने कि जल्द बाज़ी मत करना , न्यूजीलैंड टूर के बाद टीम इंडिया में आने के चांस है)

( Posted on 19 Janury 2014)


Comments