शुद्ध देशी रूपया






मार्किट में नहायेगा तो
डाउन हो जायेगा,
सँसेक्स गुमायेगा तो 
सेट हो जायेगा ,

हम्म ओह्ह 

इम्पोर्ट  बढ़ाएगा तो 
भूत बन जायेगा , 
स्कैंडल करेगा तो 
नेता बन जायेगा,

हो इन्फ्लेशन के दलीचे से,
दबे पाँव निचे से
जूठे  मार्किट के ,
जूठे तरीको से
लिए जाये कोई चांस, 

शुद्ध देशी , देशी देशी  पैसा
कमीने हाय रे , 
हाय रे क्रेजी, क्रेजी क्रेजी डॉलर ,
 शरम  न आये रे

हूँ  
मार्किट में फिरे ,
दिखे बैंक वेंक में मुआ बेलाखदा , 
हाय रे मुआ बेलाख्डा    
यु चड़ाए गिराए , गिराए चड़ाए ,
 मुआ बेलाख्डा, हाय रे मुआ बेलाख्डा    

डेफिसिट नहीं गटाओगे तो पर लग जायेगे,
गोल्ड को सुलाओगे नहीं तो यह तो जग जायेगा,
मार्किट में लेनदारो के जूंड  लग लायेगा

आधी कच्ची इकॉनमी है  यह तो पक  जाएगी ,
बड़ो (यु एस ) ने दबायी
  है  यह तो उठ जाएगी

इन्फ्लेशन के दलीचे से
,
दबे पाँव निचे से
जूठे  मार्किट के ,
जूठे तरीको से
लिए जाये कोई चांस,


शुद्ध देशी , देशी देशी  पैसा
कमीने हाय रे , 
हाय रे क्रेजी, क्रेजी क्रेजी डॉलर ,
 शरम  न आये रे







Comments