रोमांस इन पॉलिटिक्स
अपनी वोटबैंक खाली कर दे
काश, तू मेरी जेब भर दे
मेरे यारा तेरे वोट अगर पायेंगे
हमें तेरी हैं कसम हम संवर
जायेंगे
कर लो सीट शेरिंग तुम, तो जमाने की हम
हर पार्टी से लड़ जायेंगे
हम जीत जायेंगे ...
तेरे सपोर्ट से ही लग के यारा बीते उमर सारी
सोचो कैसी होगी सरकार, हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे सत्ता तो हो तेरी , और बहुमत हो हमारा
तेरे वोट हमे जो मिले प्यार में
तेरे वोट हमे जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जायेंगे
हम जीत जायेंगे ...
चाहे सत्ता हो, चाहे विपक्ष हो, दिल ने तुझको ही
पुकारा
तूने हमको हैं बनाया, तूने हमको हैं जिताया
जहाँ को तो मीडिया का हैं, हमे तेरा हैं सहारा
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जायेंगे
हम जीत जायेंगे ...
Comments
Post a Comment