रोमांस एट ध स्ट्रीट्स ऑफ़ ल्यूटेंस डेल्ही





सच्चा प्यार वही है जिसमे ,
स्याही का निशान तुम्हारी ऊँगली पे लगे और वोट में दे आऊ 

सच्चा प्यार वही है जिसमे ,
बहुमत मुझे मिले और खुर्सी पे तुम बैठो 

सच्छा प्यार मतलब ,
तुम्हारे बिना मांगे ही तुम्हे "स्पेशल स्टेटस" दे देना

सच्चा प्यार मतलब ,
स्केम तुम करो और जाँच मुज पे बैठे

सच्चा प्यार मतलब ,
मेरे खिलाफ संसद में वोट करने की बजाय तुम्हारा "वाक आउट" कर जाना

सच्चा प्यार मतलब ,
तुम्हारी "सीबीआयी" जाँच की मांग पर में "एसआईटी" जाँच के आर्डर दे देना 

सच्चा प्यार मतलब ,
पूरी दुनिआ से लड़कर तुम्हे अपनी कैबिनेट में ले लेना

 सच्चा प्यार मतलब ,
तुम्हारे ना कहने पर भी तुम्हारी सरकार को बहार से समर्थन दे देना

सच्चा प्यार मतलब ,
तुम स्विस बैंक अकाउंट नंबर मानगो और में पासवर्ड दे देना

 काश दिलों के भी यूं इलेक्शन होते!
हम यूँ ही जीत लेते तुझे बूथ केप्चर करके (
@Saurav_1211)



Comments