मोदी जी के नाम एक खुला पत्र - २१ दिन बाद क्या ?
सर आप जब भी ८
बजे टीवी पे आने की बात करते हो एक अजीब सा डर लगता है। क्यों लगता है वह तो
आपको पता ही है । ८ नवंबर २०१६
का दिन भुलाये नहीं भूलता। उस दिन आपने रातो
रातो पुरे देश को लाइन में लगा दिया था । देश लाइन में भी खड़ा
रहा और आपके साथ भी खड़ा रहा । देश को आपसे बहुत उम्मीद थी की आप काळा धन वाली
अर्थव्यवश्ता को देश से निकाल फेकेंगे ।
उस दौरान आपने कहा था की - "'मैंने देश से सिर्फ
पचास दिन मांगे है, 30 दिसंबर तक का वक्त दीजिए. उसके बाद अगर मेरी कोई
गलती निकल जाए, गलत इरादे निकल जाए, कोई कमी रह जाए तो
जिस चौराहे पर खड़ा करेंगे खड़ा होकर, देश जो सजा देगा उसे
भुगतने के लिए तैयार हूं." । उस दौरान मेने आपसे पूछा था की ५० दिन के बाद का आपका क्या प्लान है - क्या आप राजनितिक पार्टी को आरटीआई के दायरे में लाओगे काळा धन समाप्त करने ? क्या आप कला धन जमा करने वालो के खिलाफ कड़क कदम उठयेंगे ? पर आपके पास नोटबंदी के के आगे का कुछ विज़न था ही नहीं ।
आज पुरे देश को पता है की आप ५० दिन में कुछ नहीं कर पाए । आप देश के चुने हुए प्रधानमंत्री हो तो आपकी वैधता ( legitimacy) है पर मेरी मानिये सर आपकी विश्वसनीयता ( Credibility) जीरो हो गयी है।
अब बात करते है २१ दिन की । आपने देश से २१ दिन मांगे है । आज भी
में आपको २१ दिन के बाद के आपके विज़न के बारे
में पूछना चाहूंगा । आप भी जानते है - में
भी जनता हु की लॉकडाउन कोई कायमी उपाय नहीं है । लॉक डाउन से समस्या कम हो सकती है थोड़ी रोकी भी की जा सकती है पर समस्या का निवारण नहीं किया जा सकता ।
आपको देश ने २१ दिन की विंडो दी है उसमे आप क्या क्या करने वाले हो ? आप कुछ करने वाले भी हो की सिर्फ लोक डाउन के भरोसे
ही बैठने वाले हो ? इस २१ दिन में क्या
आप …
- पिछले २ महीनो में विदेश से आये हुए तमाम लोगो का का बेसिक मेडिकल टेस्ट करने वाले हो की नहीं ?
- कोरोना टेस्ट किट की संख्या कितनी बढ़ने वाले हो ?
- कितने नए वेंटीलेटर और कितने नए आईसीयू बेड की व्यवस्था करने वाले हो ?
- जैसे कोरिया और सिंगापुर ने डाटा का इस्तेमाल करके Vulnerability analysis किया उसका कोई प्लान है की नहीं?
- अगर भगवान न करे और कम्युनिटी ट्रांसमिशन ज्यादा हो गया तो कुछ प्लान बी है या नहीं?
यह तो हो गयी बात २१ दिन की । अब बात करते है २१ दीं के बाद
के विज़न की । फाइनेंसियल टाइम्स ने की एक रिपोर्ट कहती है की-
“The onset of spring and summer could give the impression that [the virus] has been successfully contained, only for infections to increase again in the 2020-21 winter,” . That would give an epidemic curve similar to the so-called Spanish flu pandemic of 1918-19, when three distinct waves of infection were separated by periods of fewer cases that lasted several weeks. By some calculations, a third of the world’s population was infected during the pandemic and at least 50m people worldwide were killed.
यह रिपोर्ट बताती है की हम न तो
२१ दिन में और न तो २१ दिन के बाद आत्मसंतुष्ट हो सकते है । हमे लम्बी लड़ाई लड़नी
है । २१ दिन के बाद का आपका क्या
विज़न है मोदी जी …
- क्या आप प्रॉमिस कर सकते हो की जब तक पूरी दुनिआ से कोरोना समाप्त नहीं हो जायेगा तब तक आपक एयरपोर्ट्स बंध रखेंगे ? की हमलोग मई जून में एक और लॉक डाउन की तयारी करके रखे ? घर में मैगी और बिस्कुट भर के रखे?
- कोरोना ने देश के अस्पतालों की पोल खोल ही दी है । आप इससे कुछ सीखोगे की अभी भी आयुष मान भारत के बिमा से ही काम चलाओगे ?
- जैसे कोरिया और जापान ने २००२ की महामारी से सिखके एक पूरी अल्टरनेटिव मेडिकल व्यवथा बनायीं है ऐसी महामारी के निवारण के लिए, आप ऐसा कुछ करोगे की फिर से हिन्दू मुस्लिम ही करोगे ?
जैसे मेने पहले भी
लिखा है की आपकी विश्वसनीयता ( Credibility) जीरो हो गयी है , पर जब भी
ऐसा बोलता हु तो लोग कहते है की तुम निराशावादी हो । में निराशावादी हो भी
सकता हु और कुछ कुछ हु भी । पर यह मेरी बात नहीं है , पुरे देश की और पुरे मानव समाज की बात है । तो में अब भी आशा
रखता हु की आप मेरे किये गए सवालो को गंभीरता से लेंगे और कुछ ठोस कदम उठयेंगे ।
Worth to read. Nice
ReplyDelete